Advertisement

फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों में मचा हड़कंप

बिहपुर| बिहपुर में फर्जी तरीके से नियुक्त नियोजित शिक्षक की गिरफ्तारी के भागलपुर के एसपी के आदेश से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी की खबर भास्कर में छपने के बाद फर्जी तरीके से बहाल शिक्षक बेचैन हो गए हैं।
शिक्षक गोपाल कुमार मेहता ,अर्चना कुमारी, अलख निरंजन पासवान, मो. रियाज ने बेल का कागजात दिखाते हुए बताया कि हमने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर के कोर्ट में 31 मार्च 18 को आत्मसमर्पण कर बेल ले लिया है ।

बेल स्लिप भागलपुर के जोगसर थाने मे जमा भी कर दिया है।वहीं आरोपी शिक्षक मनोरंजन कुमार राय ने बताया कि पटना हाईकोर्ट से बेल लेने के बाद उन्होंने भागलपुर के कोर्ट में 22 मार्च 18 को आत्मसमर्पण कर उसी दिन जोगसर थाने में बेल स्लिप जमा कर दिया है। फर्जी तरीके से बहाली को लेकर जोगसर थाने में 845/17 कांड दर्ज किया गया था ।उसी कांड में भागलपुर एसपी ने सभी फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है ।

UPTET news