Advertisement

शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे प्रशिक्षु टीईटी शिक्षक

गोपालगंज। आगामी 31 अगस्त तक डीएलएड की लंबित नियमित सत्र की सत्रांत परीक्षा का फॉर्म भरने का आदेश शिक्षा विभाग ने नहीं दिया तो प्रशिक्षु टीईटी शिक्षक शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे।
यह निर्णय टीईटी शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि डीएलएड की ट्रे¨नग कर चुके सत्र 2014-16, 2015-17 व 2016 -18 के प्रशिक्षु डायट तथा अन्य संस्थानों से विरमित होकर पदस्थापित विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। ट्रे¨नग सत्र की समाप्ति के बावजूद भी यह अनट्रेंड का वेतन पा रहे हैं, क्योंकि इन लोगों की सत्रांत परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो सकी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद का स्पष्ट आदेश है कि मार्च 2019 तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर देना है। इसके बाद कोई भी अनट्रेंड शिक्षक विद्यालय में नहीं पढ़ा सकते हैं। इसलिए जो अनट्रेंड शिक्षक रह जाएंगे उनकी नौकरी खतरे में है। राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद यह निर्णय लिया है कि डीएलएड की लंबित रेगुलर मोड की परीक्षा 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी ।लेकिन अभी तक इन प्रशिक्षुओं के परीक्षा का फार्म भरने का आदेश जारी नहीं हुआ है। जिसके कारण प्रशिक्षु असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि यदि 31 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरने का आदेश जारी नहीं किया जाता है तो डीएलएड की लंबित तीनों सत्रों के प्रशिक्षु शिक्षक पटना में शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे।

UPTET news