Advertisement

गलत प्रमोशन पाए शिक्षक व कर्मियों का रोक देंगे वेतन: कुलसचिव कर्नल

वीकेएसयू सभागार में शुक्रवार को नए कुलसचिव कर्नल श्यामानंदन झा ने प्रेस-वार्ता की। कुलसचिव ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रपति से कहा था कि बिहार में विवि की स्थिति ठीक नहीं है। व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार है।
इस स्थिति में सुधार के लिए राज्यपाल ने राष्ट्रपति से आग्रह किया था कि वे आर्मी के अफसरों की सेवा दिलाने के उपाय करें। तब राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार यहां के विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के तौर पर आर्मी के अफसरों को नियुक्त किया गया। कुलाधिपति ने विवि की व्यवस्था में सुधार के लिए ही 17 विश्वविद्यालय में से 12 में आर्मी के अफसर बहाल किए हैं। कर्नल ने बताया कि आरा वीर कुंवर सिंह की भूमि है, यहां कोई बुढ़ा नहीं होता। विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति के बारे में बताया कि 61.5 करोड़ रुपए विवि के खाते में जमा हैं। लेकिन राज्य सरकार बीते दो साल से इस रकम की निकासी पर रोक लगाए हुए है। जिस कर्मचारी या शिक्षक का गलत प्रमोशन हुआ है, उसका वेतन रोक देंगे। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण लाना और भ्रष्टाचार मुक्त करना ही मेरी प्राथमिकता है।

UPTET news