मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला के साहरघाट थाना क्षेत्र
बाजार स्थित एक डीएवी स्कूल के परिसर में बीती रात्रि शराब पीकर हंगामा
करने वाले तीन शिक्षकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
साहरघाट थाना अध्यक्ष
साजिद आलम ने आज बताया कि गिरफ्तार शिक्षकों के नाम विरेंद्र प्रसाद सिंह,
दिगंबर यादव और भास्कर कुमार झा हैं.
उन्होंने बताया कि बीती रात्रि पुलिस गश्त के दौरान उक्त स्कूल परिसर में
हंगामे की आवाज सुनकर पहुंची पुलिस ने इन शिक्षकों को जांच के लिए
बेनीपट्टी अस्पताल ले गया. जहां तीनों के शराब पीने की पुष्टि होने पर
उन्हें बिहार मद्धनिषेध कानून 2016 की संगत धाराओं के तहत गिरफ्तार करके
आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल
2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है.