मोतिहारी । परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड
अध्यक्ष दीपक कुमार ¨सह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आपने संबोधन में
जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि संघ ²ढ़ संकल्पित है कि इस जिला में
व्याप्त भ्रष्टाचार व शोषण को मिटा कर रहेगी।
वहीं जिला संयोजक अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि समान काम समान वेतन की लड़ाई
को संघ मजबूती से उच्चत्तम न्यायालय में लड़ रही है, जिसमें हर हाल में
जीतना है। जिला प्रतिनिधि अमित ¨सह ने कहा कि जिले से कनीय वरीय के मुद्दे
को जल्द ही समाप्त किया जाएगा। इसकी लड़ाई लड़ने के लिए संघ ने पूरी तैयारी
कर ली है। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने दोहन व शोषण से निजात दिलाने के
लिए संघ के बीच कुछ समस्याओं को रखा, जिसमें जिलाध्यक्ष ने सहयोग का
आश्वासन दिया।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- 475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
- अनुकम्पा पर नियोजित, नियमित शिक्षकों के आश्रितों के लिए आवश्यक सूचना
- Bihar Government JOB: सासाराम में 72 परिचारी व 53 सहायक का पद की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू,आश्रितों को दोबारा आवेदन देने के निर्देश
- वेतनमान पर नियुक्त (34540 कोटि ) के सहायक शिक्षकों की तबादला नीति निर्धारित