बिहारशरीफ। शिक्षकों को पांच माह बीत जाने पर एक माह का वेतन दिया जा रहा
हैं। जबकि अक्टूबर माह का वेतन भुगतान करने के लिये जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी स्थापना नालंदा के द्वारा 25 जनवरी को ही चेक बैंक
भेजा गया था
लेकिन बैंक अधिकारी की मनमानी की वजह से शिक्षकों को राशि का भुगतान नहीं
किया जा सका। संघ के जिला महासचिव पंकज कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने वेतन
भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि वेतन के अभाव मे कई शिक्षक भूखमरी के
कगार पर हैं।