कटिहार। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को दो विद्यालय का औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन शिक्षक विद्यालय से गायब पाए गए। प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण दास ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक
विद्यालय कुर्सी नारायणपुर एवं प्राथमिक विद्यालय धीमनगर का निरीक्षण किया
गया।
निरीक्षण के दौरान कुर्सी नारायणपुर विद्यालय में शिक्षिका रोमा
कुमारी, सीमा कुमारी, प्रदीप कुमार दस बजकर तीस मिनट तक अनुपस्थिति थे।
उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। धीमनगर में 10 बजे तक शिक्षक सुभाष शर्मा,
सोनी कुमारी, राजकुमार साह, नयन कुमार ¨सह अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित
पाए जाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही वरीय
अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।