Advertisement

मानव श्रृंखला की सफलता को छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

सारण। प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता साइकिल रैली निकाली। जागरूकता साइकिल रैली को तरैया बीडीओ राकेश कुमार ¨सह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्र-छात्राओं के साथ बीडीओ श्री ¨सह ने साइकिल रैली में शामिल हुए। छात्र-छात्रा विद्यालय परिसर से दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में नारा लगाते हुए निकले जो देवरिया, भलुआ शंकरडीह, कोरर गांव से गुजरते हुए  प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। रैली पुन: थाना होते हुए तरैया बाजार पहुची। जागरूकता साइकिल रैली में तरैया बीडीओ राकेश कुमार ¨सह, प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय, शिक्षक धीरज कुमार, सुभाष कुमार, अनिल राम, मनोज ¨सह, संजीव ¨सह, विवेकानंद झा, सुरेन्द्र राय समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं तरैया जीविका कार्यालय से जीविका कर्मियों ने मैनेजर संदीप कुमार के नेतृत्व में भलुआ शंकरडीह, डेवढ़ी व तरैया में रैली निकाली। बीडीओ राकेश कुमार ¨सह ने बताया कि इस कड़ाके की ठंढ में भी सभी विभागों द्वारा मानव श्रृंखला की शत प्रतिशत सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है। मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। तरैया बीडीओ राकेश कुमार ¨सह ने बताया कि तैयारियां अब अंतिम चरण में है। मानव श्रृंखला में लक्ष्य से अधिक लोग शामिल होंगे।

UPTET news