Advertisement

तत्कालीन डीएसई बांके बिहारी सिंह पर प्रपत्र 'क' गठित

धनबाद : धनबाद के तत्कालीन डीएसई सह पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के डीएसई बांके बिहारी सिंह पर शिकंजा कस गया है। 2015-16 मे जिले मे एक हजार से अधिक पदो पर हुई नियुक्तियो मे अनियमितता का मामला तत्कालीन डीएसई के गले की हड्डी बन गया है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने जमशेदपुर डीएसई पर प्रपत्र 'क' गठित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। इसमे विभाग के संयुक्त सचिव अध्यक्ष और आरडीडीई उलारी छोटानागपुर एवं डीईओ धनबाद सदस्य होगे। विभाग ने जांच कमेटी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवकाश के दिन 20-21 एवं 27-28 जनवरी को प्रपत्र क मे आरोप गठित कर संपूर्ण साक्ष्य के साथ समर्पित करेगे।

यहां इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वर्ष 2015-16 मे धनबाद जिला मे इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति मे बरती गई अनियमितता के संदर्भ मे उपायुक्त धनबाद ने प्रतिवेदन नवंबर मे ही सौप दिया था। इसकी समीक्षा के बाद कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यह आदेश विभाग की संयुक्त सचिव सुचित्रा सिन्हा ने जारी किया है। प्रस्ताव एवं प्रारूप पर विभाग के प्रधान सचिव का भी अनुमोदन प्राप्त है। यहां बता दे कि धनबाद के शिक्षक नेता नीलकंठ मंडल ने विभाग को पत्र लिखकर नियुक्ति के दौरान 148 फर्जी अभ्यर्थी मिलने और इनमे से कईयो को बिना कार्रवाई किए छोड़ दिए जाने का आरोप लगाया था। इतना ही नही कम उम्र मे मैट्रिक करनेवाले अभ्यर्थी और नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालो को भी बहाल करने का आरोप लगाया था।

UPTET news