Advertisement

सरकारी नौकरी से कहीं ज्यादा पैसे हैं प्राइवेट जॉब में : राहुल

 बेगूसराय सदर : सरकारी नौकरी बहुत सीमित होती है। जबकि प्राइवेट जॉब की कमी नहीं है। समाज में सरकारी नौकरी को लेकर जो मानसिकता बनी हुई उसमें सुधार की जरूरत है। फर्क सिर्फ इतना है कि सरकारी नौकरी के लिए जहां डिग्रियों की अहमियत होती है, वहीं प्राइवेट जॉब में प्रतिभा की तलाश होती है। उक्त बातें बुधवार को जागरण के प्रश्न पहर में आए जॉब सलाहकार राहुल कुमार ने कहीं।

उन्होंने बच्चों को दिए अपनी सलाह में कहा कि आप अगर गौर करेंगे तो पाएंगे कि सरकारी नौकरियां धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसके पीछे कई रीजन हैं, उसमें सबसे प्रमुख रीजन सरकारी विभागों में कार्य का बोझ और सरकारी कर्मियों के कार्य नहीं करने की आदत काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अपनी प्रतिभा को निखारना होगा।
विद्यार्थियों के प्रश्न और सलाहकार की सलाह
प्रश्न : बिहार दारोगा की तैयारी कैसे करें इसका सिलेबस क्या है?
निरंजन भारद्वाज, बेगूसराय
उत्तर : बिहार सब इंस्पेक्टर पाठ्यक्रम 2017 विभाग द्वारा निर्धारित प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा शामिल है। जिसमें लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित कि जाती है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्न : स्नातक के बाद रेलवे के क्षेत्र में मैं कौन सी वैकेंसी भर सकता हूं?
राजन साह, मटिहानी
उत्तर : स्नातक के बाद रेलवे में टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। जैसे असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ट्रैफिक अप्रेंटिस, ईसीआरसी आदि शामिल हैं।
प्रश्न : सीटीईटी या टीईटी की तैयारी कैसे करें और इसका सिलेबस क्या है?
अमन कुमार, सर्वोदयनगर, बेगूसराय
उत्तर : सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा में मुख्यत: दो पेपर का एग्जाम होता है। दोनों में बहुविकल्पीय 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्न : क्या डी.एड स्पेशल से बिहार शिक्षक में जा सकते हैं? या शिक्षक की वैकेंसी भर सकते हैं?
सीमांत कुमार सुमन, बछवाड़ा
उत्तर : जी हां, पेपर-1 के लिए डीएड अर्थात डिप्लोमा इन एजुकेशन न्यूनतम योग्यता मानी जाती है। डीएड के समकक्ष डीएड स्पेशल अर्थात विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम होती है। आप विशेष शिक्षा के माध्यम से भी सीटीईटी-टीईटी का फॉर्म भर सकते हैं और सामान्य शिक्षक के रूप आपका नियोजन हो सकता है। इसके अलावा आपके लिए रोजगार के और भी अवसर होते हैं अस्पताल, सामाजिक कल्याण एवं सुरक्षा विभाग के दिव्यांग विद्यालयों में आप की नियुक्ति हो सकती है।
प्रश्न 5. बैंक की परीक्षा में लगातार कुछ अंकों से असफल हो रहा हूं कृपया मार्गदर्शन करें?
चंदन कुमार, अहियापुर, मंसूरचक
उत्तर : किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रणनीति बनाएं। जैसे कि पहले प्रश्न को शांत और ठंडे दिमाग से एक बार पढ़ लें, उसके बाद सरल प्रश्नों को हल करें, कठिन प्रश्नों में ना उलझें एवं ज्यादा नकारात्मक उत्तर ना दें।
प्रश्न : रेलवे जॉब्स की तैयारी कैसे करें?
सुमन कुमार, बेगूसराय
उत्तर : रेलवे सरकारी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य जागरूकता, अंकगणित, तकनीकी एवं रिज¨नग। आप इन पर फोकस करें।
प्रश्न : बैंक परीक्षा के लिए किस-किस विषय से तैयार करें?
निशा कुमारी, बाघी, बेगूसराय
उत्तर : बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले तो आपको आइबीपीएस परीक्षा सिलेबस जानना आवश्यक है। इसके मुख्य विषय के रूप में रिज¨नग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता और कंप्यूटर शामिल है। इन सभी विषयों पर फोकस करके आप सफल हो सकते हैं।
प्रश्न : सर, मैं को¨चग नहीं करना चाहता हूं, कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करूं?
ज्ञानदीप कुमार, बखड्डा, मटिहानी
उत्तर : किसी भी कंपटीशन के लिए हमें कड़ी मेहनत, लगन और अच्छी रणनीति की जरूरत होती है।सर्वप्रथम आप अपने बेसिक जानकारी को मजबूत करें, उसके बाद संबंधित परीक्षा के सिलेबस के अनुरूप आप विभिन्न विषयों का गहन अध्ययन करें। विगत वर्षों के प्रश्नों को बारीकी से पढ़ें।
प्रश्न : सर, मैं विज्ञान से 12वीं कक्षा पास कर चुका हूं, और सेना में जाना चाहता हूं, क्या करूं?
मो. नासिर आहमद, सैदपुर, मटिहानी
उत्तर : यदि आप इंटरमीडिएट कर चुके हैं तो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। एनडीए कंडीडेट को तीन सर्विस करनी होती है। आप अपनी पसंद का पोस्ट को चुन सकते हैं।
प्रश्न : एसएससी, सीजीएल का एग्जाम में किन-किन विषयों का अध्ययन करें ये कितने चरण में होती है ?
नेहा कुमारी, पोखरिया, बेगूसराय

उत्तर : एसएससी-सीजीएल का एग्जाम गणित, रिज¨नग, अंग्रेजी और सामान्य जानकारी से संबंधित होते हैं। यह परीक्षा चार चरणों में होती है। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ ही होते हैं, तीसरा चरण लिखित परीक्षा पैसेज, ऐसे, लेटर राइ¨टग से संबंधित होती है तथा अंतिम चरण में डाटा इंट्री स्किल टेस्ट होता है।

UPTET news