Advertisement

वित्तरहित शिक्षकों की मांग शीघ्र पूरी करें सरकार : बूटा

सीतामढ़ी। बिहार यूनिवर्सिटी टीचर्स संघ के एसएलके कॉलेज सचिव डॉ आनंद किशोर ने पिछले 18 दिनों से मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे वित्त रहित इंटर कॉलेज व माध्यमिक विद्यायल कर्मियों की मांग को पूरा करने का आग्रह सरकार से किया है।
कहा कि पूरे राज्य में इंटर मूल्यांकन कार्य ठप है। प्रायोगिक परीक्षा भी नहीं हो रही है इससे बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है। राज्य सरकार वित्त रहित कर्मियों की सेवा शर्त, घाटा अनुदान व बकाए अनुदान का एकमुश्त भुगतान व सहित अन्य मांगों पर शीघ्र कारगर निर्णय लेकर छात्र हित में उनके आंदोलन को समाप्त कराए। कहा कि वित्त रहित कॉलेजों से विभिन्न मदों से प्राप्त राशि व दिए जा रहे अनुदान की राशि को मिलाकर सरकार अगर वेतन भुगतान करती है तो सरकार को मामूली राशि का ही योगदान करना पड़ेगा। सरकार इस दिशा में कारगर कार्रवाई करें तो शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित उनके परिवार के लाखों लोगों में खुशियां आएगी। 

UPTET news