Advertisement

शिक्षक नियोजन के लिए आज होगी काउंसेलिंग

पटना : पटना जिले के चार नगर निकायों में शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग तीन अप्रैल यानी आज होगी. दानापुर, खगौल और मसौढ़ी नगर पर्षद के साथ-साथ बख्तियारपुर नगर पंचायत की कुल 400 सीटों के लिए राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरिंग रोड,  डाकबंगला में आयोजित होगी.
 जिला शिक्षा कार्यालय के नियोजन इकाई के अजय  कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार एक ही परिसर में  काउंसेलिंग करानी है. इसके बाद उसी दिन फाइनल सूची घोषित की जायेगी, जिनका चयन होगा, उनके स्कूल का भी चयन उसी दिन किया जायेगा. साथ ही चयनितों को नियोजन पत्र भी दिया जायेगा. 

UPTET news