Advertisement

18वें दिन भी नहीं शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन

मुंगेर। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यो का रविवार को भी बहिष्कार जारी रखा। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के महासचिव धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में 18 वें दिन भी वित्तरहित शिक्षकों ने इंटरमीडिएट
उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार किया। महासचिव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षक शहर के विभिन्न विद्यालयों के समीप लगातार धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद सरकार की तंद्रा नही टूटी है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से हम सभी शिक्षकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है उत्तर पुस्तिकाओं का वहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव वकील राम, उदय चंद्र, प्रो. पुरूषोत्तम दास, प्रो. दशरथ यादव, प्रो. सतीश वर्मा, प्रो. रंधीर कुमार ¨सहा, प्रो. नवीन कुमार, प्रो. सुनील वर्मा, प्रो. रेणुबाला, प्रो. कुमारी नीलम, प्रो. लक्ष्मण ¨सह आदि मौजूद थे।

UPTET news