Advertisement

हड़ताल की सफलता को लेकर नियोजित शिक्षकों की बैठक

कटिहार। हड़ताल की सफलता को लेकर सदर बीआरसी के प्रांगण में शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष तमीजउद्दीन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हड़ताल की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यह भी दावा किया गया कि 65 फीसदी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं।
इस मौके पर प्रखंडों में हड़ताल की स्थिति की समीक्षा की गई। कहा कि कई शिक्षक हड़ताल में रहकर भी मध्याह्न भोजन एवं अन्य योजना का संचालन कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। बैठक में शिक्षकों से सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर संघ के महासचिव साजन कुमार दास, कमरुद्दीन, शंभू नाथ पांडेय, प्रशांत मिश्र, नीलम शर्मा, हेमलता कुमारी, मिथिलेश मंडल, राजीव ¨सह, संतोष कुमार, गोपाल ¨सह, मनोज रजक, रंजीत रजक, अबुल कलाम आजाद, देवेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ हड़ताल से रहेंगे अलग

कटिहार: टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश ¨सहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही हड़ताल से अलग रहने का निर्णय लेते हुए शैक्षणिक कार्य करने की बात कहीं गई। कहा कि संघ हड़ताल का समर्थन नहीं करती है। इस मौके पर मनोज कुमार पासवान, अजय कुमार मिश्र, भीम कुमार शर्मा, अरुण कुमार, अनुज कुमार, अमरेंद्र कुमार, दीपमाला ¨सह, संजय कुमार यादव सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news