Advertisement

राज्यव्यापी कार्यक्रम को लेकर नियोजित शिक्षकों की बैठक

जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में संघ के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड व जिला में आहूत आगामी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन देने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए जाने के बावजूद सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो नियोजित शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है व शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिलाध्यक्ष ने कहा की संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के माध्यम से सरकार को मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब करने से शिक्षकों में अंसतोष बढ़ रहा है। विभाग होली के पूर्व सभी का बकाया भुगतान करे। मौके पर अरशद आजाद, इम्तियाज आलम, उमेश दास, सुरेशचन्द्र यादव,संजय साह, शैलेश चौधरी, अमरजीत पासवान, पुलिस वर्मा, तरूण मिश्रा, रंजीत आजाद, सावित्री कुमारी, मंदीप मिश्रा, दिलीप ¨सह, शैल वर्मा, प्रकाश पांडेय, बबन यादव आदि मौजूद थे।

UPTET news