Advertisement

सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारने का आरोप , साक्षरता दर में बिहार 36वें पायदान पर

सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारने का आरोप लगाया
’कहा, राज्य में शिक्षा अपने लक्ष्य से भटक गई
पटना हिन्दुस्तान ब्यूरोदरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने बुधवार को विधान सभा में शिक्षा बजट पर चर्चा के दौरान पूरी तैयारी और सिलसिलेवार ढंग से अपनी बात रखी।
आंकड़ों और तर्कों के बरअक्स राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारने का आरोप लगाया। श्री सरावगी ने कहा कि राज्य में शिक्षा अपने लक्ष्य से भटक गई है। टॉपर घोटाले से देश में राज्य की छवि खराब हुई है। साक्षरता दर में बिहार सबसे निचले 36वें पायदान पर है। दावा किया कि 70 हजार 934 में मात्र 1,018 स्कूल ही शिक्षा के मानक पर खरे पाए गए हैं। छात्र-शिक्षक अनुपात गड़बड़ाया हुआ है। देश के 26 के मुकाबले एक लाख की पात्र आबादी पर बिहार में मात्र 6 कालेज हैं। देश में सर्वाधिक यहां एक कालेज में औसतन 2,142 छात्र हैं। प्रारम्भिक शिक्षा की बाबत एक रिपोर्ट के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत पटना के कई निजी स्कूल गरीब बच्चों का नामांकन नहीं ले रहे हैं।

UPTET news