मुशहरी (मुजफ्फरपुर), जासं। मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव के शिक्षक व किशोरी के एक ही दुपट्टे में बंधे बूढ़ी गंडक नदी में मिले शवों के मामले में प्राथमिकी के लिए थाने में
आवेदन दिया गया है। शिक्षक के पिता ने थाने में बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष शशिभूषण ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। मालूम हो कि डुमरी पंचायत के खरजामा टोला स्थित बूढ़ी गंडक नदी में शनिवार सुबह काले दुपट्टे से एक साथ बंधे युवक व किशोरी के शव मिले थे। इसके बाद से तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में शुरू हो गई थीं। वहीं, शिक्षक की बांह पर काफी जख्म थे तो किशोरी की जीभ व आंख निकली थी। यह देख लोगों में हत्या की शंका और मजबूत हो गई। वे आशंका जताते रहे कि दोनों की हत्या करने के बाद शवों को नदी में फेंका गया है। शिक्षक के मरने से पहले पत्नी को फोन करने और उससे इस दुनिया से अलविदा होने की जानकारी देने की बात भी संदेह में है। कहीं साजिश के तहत हत्यारों ने ही उससे तो फोन नहीं कराया था।किशोरी के अपहरण की दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
चर्चा है कि किशोरी गुरुवार देर रात से घर से गायब थी। इसकी थाने में शिक्षक पर अपहरण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शंका जताई जा रही है कि यह घटना आनर किलिंग तो नहीं है। घटना के बाद बचने के लिए हत्यारों ने साजिश के थाने में पहले प्राथमिकी दर्ज कराई दी। वहीं, ऐसे मामलों में थाने में पहले सनहा दर्ज किया जाता है। दो-चार दिन खोजने का मौका दिया जाता है। इसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज होती है। आवेदन पर तुरंत ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाना भी संदेह में हैैं।
चौक-चौराहों पर होती रही घटना की चर्चा
शिक्षक के मोबाइल का कोई पता नहीं चल रहा है। वह भी घटना का राज खोल सकता है। इधर गांव में चौक-चौराहों पर दोनों की हत्या किए जाने की ही लोग चर्चा करते रहे। पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि भी घटना को आत्महत्या का रूप देने में ही लगे हैैं। मालूम हो कि किशोरी के पिता पंच पद पर हैं। इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ये है मामला
थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के खरजामा टोला स्थित बूढ़ी गंडक नदी में शनिवार सुबह करीब 10 बजे काले दुपट्टïे से एक साथ बंधे युवक व किशोरी के शव उपलाते मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शिक्षक की पत्नी ने पति की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई थी।