Advertisement

24 घंटे में पलटी सरकार...बिहार में होगा TET:मंत्री बोले- रद्द नहीं हुई परीक्षा; जरूरत पड़ी तो 'टीईटी लेंगे

 बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा BTET बंद करने के सरकार के फैसले के बाद काफी आलोचना हुई। इस बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि BTET बंद नहीं होगा। बता दें कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आधिकारिक पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखा था जिसमें BTET बंद करने की बात कही थी।

इसके बाद राजद सहित अन्य पार्टियों और विभिन्न शिक्षक संघों ने पुरजोर विरोध किया था। अब शिक्षा विभाग ने अपनी सफाई दी है।

समीक्षा कर राज्य सरकार आवश्यकतानुसार पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि ' राज्य सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा बंद कराने या नहीं कराने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वर्तमान प्रावधान के मुताबिक शिक्षक नियुक्ति के लिए CTET और BTET दोनों में से किसी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र अभ्यर्थी बनने के पात्र हो जाते हैं और नियुक्ति के लिए अभ्यावेदन देते हैं।

वर्तमान रिक्तियों के मद्देनजर में हुए इन दोनों तरह की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र या व्यक्ति संतोषजनक संख्या में पहले से उपलब्ध हैं, साथ ही सरकार छठे चरण की नियुक्ति को पूरा कर तत्काल अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करना चाहती है।

सरकार के द्वारा पात्रता परीक्षा आयोजित करने से अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रभावित होगी और उसमें और विलंब होगा। इसी परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को स्थगित रखने का फैसला किया है। पूर्व की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र भी अगले चरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं।

ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उपलब्धियों और पात्रता रखने वाले व्यक्तियों की संख्या की समीक्षा कर राज्य सरकार आवश्यकतानुसार पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी। इसलिए भविष्य में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पर रोक की कोई बात नहीं है।'

शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को लिखे पत्र में क्या कहा था

बता दें कि बिहार में काफी समय से शिक्षक पात्रता परीक्षा BTET का आयोजन नहीं होने पर शिक्षक बनने के योग्य अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया था।

इसके बाद विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखे पत्र में कहा था कि अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में दिनांक 26 अप्रैल 2022 को बैठक में निर्णय लिया गया है।

भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से CTET कराया जा रहा है, इसलिए वर्तमान में विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

केंद्र की ओर से वर्ष में दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में बिहार के ऐसे व्यक्ति जो शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं उन्हें केंद्र सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET ) परीक्षा पास करनी होगी।

UPTET news