जागरण संवाददाता, पूर्णिया: विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा बुधवार को शहर में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संघ नेताओं ने सरकार की नीतियों को जमकर कोसा और विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया।
- बिहार में गजब कारनामा: इस जिले के स्कूल में एक ही विषय के हैं 14 शिक्षक, पोल खुली तो जिला शिक्षा विभाग ने जताई अनभिज्ञता
- ऐसा स्कूल जहां एक ही सब्जेक्ट के हैं 14 शिक्षक, खुली पोल तो शिक्षा विभाग ने कहा- ये तो हमें भी नहीं पता
- आश्वासन मिलने पर तीन दिन बाद धरना से उठे शिक्षक
- बिहार राज्य शिक्षा परियोजना: पांचवीं और आठवीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर
- Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने प्रधान शिक्षक पद के लिए नियमों में किया संशोधन, 1 लाख टीचरों को होगा फायदा
जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान 15 फीसद बढ़ोतरी के साथ करने, साथ ही इसका बकाया भुगतान करने, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के लिए आठ वर्षों के अनुभव की अनिवार्यता को हटाकर स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के समान सेवा संपुष्टि के उपरांत ही आवेदन करने का अवसर प्रदान करने,प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी के विज्ञापन में शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताओं का स्पष्ट उल्लेख करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। इसमें नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण एवं ईपीएफ से जोड़ने के कार्य को प्रारंभ करने, डीपीई एरियर का भुगतान, ओडीएल 13-15 बी वालों का प्रशिक्षण चर्चा पूर्ण करने की तिथि से वेतन निर्धारण, अप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया भुगतान, सेवा पर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन योजना,दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण सहित अन्य मांगें भी शामिल है।
- बिहार शिक्षक नियोजन: फर्जी डिग्री वालों पर होगी FIR, दोषी अफसरों पर भी गिरेगी गाज
- Bihar के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हेडमास्टर की बहाली में ये टीचर भी कर सकते हैं आवेदन, सरकार ने दी जानकारी
- बिहार में 8386 शारीरिक शिक्षक नियुक्त होंगे, आवेदन 11 अप्रैल से
- बिहार में 8 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों की होगी बहाली, 11 से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
- बीपीएससी बिहार प्रधान शिक्षक पात्रता 2022 आयु सीमा शैक्षिक योग्यता 40506 रिक्तियों के लिए आवेदन कैसे करें
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा कि सरकार शिक्षकों को समस्याओं में उलझा कर रखना चाहती है। इससे शिक्षक मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं, जिसका असर कहीं न कहीं शिक्षकों की उपलब्धि पर पड़ता है। शिक्षकों का हुजूम जुलूस की शक्ल में इंदिरा गांधी स्टेडियम से निकलकर गिरजा चौक, जेल चौक होते हुए नारा लगाते हुए समाहरणालय गेट के सामने पहुंचे और यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बाद में क्षेत्रीय समस्या नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन जो वर्षों से लंबित है, उसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय का घेराव किया गया। प्रदर्शन में जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, जिला प्रधान सचिव अबरार आलम, जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया, जिला वरीय सचिव राजाराम पासवान,सचिव दिलीप कुमार, मुजाहिद लड्डन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वास, सरवर आलम, सतीश कुमार, रंजन कुमार नीरज, प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पंकज, पंकज जायसवाल, नीतीश कुमार, गौतम कुमार, बैजनाथ सिंह, अखिलेश आनंद, गुरुदेव राम, विकास कुमार, अनिल कुमार मेहता, राकेश पंडित, धर्मेंद्र दास, माहताब आलम, आदिल अनवर समेत काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।