Advertisement

बिहार के नवनियुक्त 42 हजार शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन

 स्टेट डेस्क: राज्य में हाल में नियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। उन्हें जल्द वेतन मिलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी DEO और DPO को निर्देश जारी किया है। इसमें नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करने को कहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने निर्देशित किया है कि जिन नवनियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच या वेरिफिकेशन काम हो चुका है उन्हें वेतन का भुगतान किया जाए।

लगभग 42 हजार शिक्षकों का हुआ है चयन
बता दें कि बिहार में छठे चरण में 90762 पदों में से लगभग 42000 शिक्षकों का चयन हुआ है और उन्हें नियुक्ति पत्र देकर जॉइन भी कराया जा चुका है।

राज्य सरकार ने अनुमानित तिथि से पहले इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया था। पहली बार नियुक्ति पत्र 23 फरवरी 2022 को दिया गया और इसके बाद विशेष काउंसिलिंग कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 18 अप्रैल को दिया गया। जानकारी है कि जो शिक्षक जॉइन कर चुके हैं, उन्हें स्टेट बैंक में अपने अकाउंट और अन्य संबंधित जानकारी अपने स्कूल के माध्यम से नियोजन इकाई को उपलब्ध करानी है जिससे वेतन भुगतान किया जा सके।

UPTET news