Advertisement

देखें PHOTOS : नियुक्ति की मांग को लेकर पटना पहुंचे चयनित शिक्षकों पर पुलिस बल का प्रयोग

 पटना:

बिहार में नियोजित शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों का एक समूह कमोबेश हर दूसरे दिन पटना पहुंचता है. चयनित शिक्षक या तो सचिवालय या शिक्षा मंत्री के घर के सामने प्रदर्शन करते हैं. आज चयनित शिक्षकों का एक समूह पटना पहुंचा था. वह अपनी मांगों को रखने के लिए शिक्षा मंत्री के घर की और जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. 

7vuulbo

आप देख सकते हैं कि चयनित शिक्षकों के समूह में कुछ महिलाए भी हैं. वह हाथों में बैनर लिए हुए अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रह रही हैं. इस दौरान कुछ ने हाथों में तिरंगे भी ले रखे हैं. 

3cj266tg

चयनित शिक्षकों के समूह को रोकने के लिए आप भारी संख्या में पुलिस बल को देख सकते हैं. 

qr6ct8f

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस तस्वीर में देख सकते हैं कि काफी संख्या में शिक्षक जुटे हुए हैं. वह सड़क से पुलिस बल को देख रहे हैं.                            

UPTET news