गोपालगंज। बिहार में नियोजित शिक्षकों को सम्मान व उनका अधिकार दिलाने के
लिए राज्य सरकार से वार्ता की जा रही है। इस वार्ता में नियोजित शिक्षकों
की समस्याओं का समाधान होगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पूर्व में जब बिहार में नियमित शिक्षक होते थे तब उनका एक अलग सम्मान होता था। लेकिन आज शिक्षकों को सरकार के द्वारा नियोजित कर दिया गया है। ऐसे में सरकार व समाज शिक्षकों को सम्मान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को सम्मान देने का कार्य करें। साथ ही उनकी मांग जैसे वेतनमान, प्रोन्नति व रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान के साथ विदाई देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से वार्ता करने का कार्य प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सरकार विधानसभा चुनाव के पूर्व नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का कार्य करें। क्योंकि शिक्षक के सम्मान के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है। प्रेस वार्ता में शिवेंद्र कुमार, राजन कुमार सहित कई नियोजित शिक्षक मौजूद रहे।
अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पूर्व में जब बिहार में नियमित शिक्षक होते थे तब उनका एक अलग सम्मान होता था। लेकिन आज शिक्षकों को सरकार के द्वारा नियोजित कर दिया गया है। ऐसे में सरकार व समाज शिक्षकों को सम्मान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को सम्मान देने का कार्य करें। साथ ही उनकी मांग जैसे वेतनमान, प्रोन्नति व रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान के साथ विदाई देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से वार्ता करने का कार्य प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सरकार विधानसभा चुनाव के पूर्व नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का कार्य करें। क्योंकि शिक्षक के सम्मान के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है। प्रेस वार्ता में शिवेंद्र कुमार, राजन कुमार सहित कई नियोजित शिक्षक मौजूद रहे।