Advertisement

मूल विद्यालय लौटेंगे प्रतिनियुक्त शिक्षक

जागरण संवाददाता, बोकारो : बोकारो जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत कुछ शिक्षकों को विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त किया गया है। कुछ शिक्षक सरकारी दफ्तर में क्लर्क के रूप में काम कर रहे हैं। अब वे बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्त शिक्षक मूल विद्यालय में लौटेंगे। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

----तीन माह तक शिक्षक का किया जा सकता प्रतिनियोजन

प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने अनियमित रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बिहार राज्य राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक स्थानांतरण एवं अनुशासनिक कार्रवाई नियमावली में निहित प्रावधानों के अंतर्गत विशेष परिस्थिति में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या अवर विद्यालय निरीक्षक अधिकतम एक माह एवं प्रशासनिक कारणवश जिलाधिकारी अधिकतम तीन माह तक किसी शिक्षक का प्रतिनियोजन कर सकते हैं। साथ ही झारखंड के मुख्य सचिव एवं विभागीय अधिसूचना द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने के लिए दिशा-निदेश निर्गत है। लेकिन ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए शिक्षकों को जिला के अन्य विद्यालय व अन्य जिला के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बिना की जा रही है।
 निदेशालय के संज्ञान में यह भी लाया गया है कि शिक्षकों की दीर्घकालीन प्रतिनियुक्ति अन्य प्रशासनिक व कार्यालय कार्यों के लिए भी की जा रही है। ऐसा करना सरकारी आदेश की अवहेलना एवं शिक्षा के उद्देश्य के विपरीत है। इसलिए निर्देश दिया जाता है कि प्रखंड के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला के अंदर उपायुक्त के अनुमोदन से जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश से केवल अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व शिक्षक विहीन विद्यालयों में प्रतिनियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश से प्रतिनियुक्त व कार्यरत शिक्षक को छोड़ कर प्रतिनियोजन के आधार पर अन्यत्र कार्यरत अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
-------अनियमित रुप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों का वेतन बंद
पत्र में कहा गया है कि इस प्रकार के अनियमित रुप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाय। वेतन भुगतान के लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी व्यक्तिगत रुप से जवाबदेह होंगे।
-----
वर्जन
अन्य विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षक मूल विद्यालय में लौटेंगे। अन्य विभागों में जिन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त स्तर से की गई है। उनसे संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेज दिया गया है।

रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो। 

UPTET news