Advertisement

मई माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना दे रहे शिक्षक

मोतिहारी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के जिलाध्यक्ष सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में बुधवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने सामाजिक दूरी का ख्याल रखा।
डीईओ व डीपीओ स्थापना के साथ वार्ता भी बेनतीजा रही। धरना को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों के वेतन मद की राशि से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा नियमित शिक्षकों के एरियर का भुगतान कर दिया गया है। इस कारण बिहार सरकार के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षकों के मई माह का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। शिक्षक नेताओं ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पर कई आरोप भी लगाए हैं। इसको लेकर शिक्षकों ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है।
मई माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना दे रहे शिक्षक
  • इधर, सरकार के फैसले का शिक्षकों ने किया स्वागत
लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने के सरकार के फैसला का स्वागत जदयू नेता दिनेश पासवान किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि इससे शिक्षकों का भला होगा एवं शिक्षक अपने कार्य में रूचि लेंगे। स्वागत करने वालों में अनीश आलम, बलराम महतो, मनाेज कुमार, रामविलास कुमार आदि शामिल थे।
  • डीईओ से मिलकर शिक्षकों ने सभी समस्याओं के यथाशीघ्र निदान की मांग की
बताया जाता है कि धरना पर बैठे शिक्षकों का एक शिष्टमंडल बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा से भी मिला। शिक्षकों ने सभी समस्याओं के यथाशीघ्र निदान की मांग की है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित था, पर विभाग द्वारा आदेशित करने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्राथमिकता साथ शुरू कर दी गयी है। कहा कि वेतन मद की राशि से अगर दूसरे शिक्षकों के एरियर का भुगतान किया गया है तो जिलाधिकारी को लिखा जाएगा। देर शाम डीईओ व डीपीओ स्थापना के साथ शिक्षकों की वार्ता भी हुई।

मगर, कोई हल नहीं निकाला जा सका। डीईओ श्री शर्मा ने बताया कि डीपीओ स्थापना से शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मनतव्य मांगा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विवेक भूषण, कमलाकांत सिंह, संदीप कुमार सिंह, श्रीनिवास प्रसाद, अंजनी कुमार, अरविंद पांडेय, मुनीलाल सहनी, प्रितेश रंजन, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मो अमानुल्लाह, रवि कुमार, तारिक अजीज, शिव कुमार यादव, जावेद अहमद, तारिक अजीज, पूनम कुमारी, सरोज कुमार, सजन यादव, आनंद सागर आदि मौजूद थे।

UPTET news