Advertisement

निलंबन रद कर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए : अध्यक्ष

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि धरना स्थल पर बात करने के लिए अब तक न तो कुलपति आए और ना ही उनकी ओर से कोई सार्थक पहल ही किया गया है।
यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पीयू प्रशासन जल्द से जल्द शिक्षकों के निलंबन को रद करते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित करे, ताकि आगे वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके। आने वाले दिनों में शिक्षक संघ अपने आंदोलन को उग्र करेगा। प्रति-कुलपति प्रो. आरएन यादव ने धरना-स्थल पर अनौपचारिक रूप से शिक्षकों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। लेकिन यह प्रयास तब तक मायने नहीं रखता हैं, जब तक कि कुलपति संवाद के लिए आए। पूर्णिया विवि के पदाधिकारियों ने भी शुक्रवार को विवि कार्यालयों से बाहर आकर शिक्षकों और कर्मचारियों को अपना नैतिक समर्थन दिया है। विवि के परीक्षा विभाग ने भी अपने सारे कार्यों को रोकते हुए अपना नैतिक समर्थन दिया। सभा को शिक्षक संघ के अध्यक्ष, महासचिव के अलावा डॉ. धीरेंद्र मिश्र, धनंजय प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया। शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव के निलंबन पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए एमएलटी कॉलेज, सहरसा से आए शिक्षक संजीव कुमार झा ने भी सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने शिक्षक संघ के मौलिक मांग निलंबन को रद्द करने, 49 शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन भुगतान, बीएनएमयू द्वारा अनुशंसित प्रोन्नत शिक्षकों को लाभ देते हुए वेतन निर्धारण, बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा संपुष्टि और न्यू पेंशन स्कीम का लाभ, आरएल कॉलेज, माधवनगर के शिक्षकों को 15 महीने का वेतन भुगतान, संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण, अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को वेतन भुगतान आदि मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी, के शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कुलाधिपति को पत्र लिखकर पूणिया विवि शिक्षक संघ के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह, महासचिव डॉ विनोद कुमार ओझा और संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद के निलंबन को तत्काल रद्द करते हुए कुलपति के बर्खास्तगी की मांग की है। इसके लिए शिक्षक संघ एवं सभी शिक्षक महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ को धन्यवाद ज्ञापित करता है।  

UPTET news