Advertisement

ऑनलाइन होगी अब Bihar STET की परीक्षा, BSEB नहीं बेल्ट्रॉन करेगी आयोजित

पटना: बिहार में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएसईबी द्वारा ली जाने वाली STET परीक्षा अब ऑनलाइन कर दी गई है.

पहले तो शिक्षा विभाग ने फैसला लिया था कि 16 मई को रद्द हुई परीक्षा दुबारा ली जाएगी और उसके बाद अब यह फैसला लिया गया है कि STET की परीक्षा बिहार बोर्ड नहीं बल्कि बेल्ट्रॉन आयोजित करेगी.
खास बात यह है  कि इसकी पहल खुद बीएसईबी ने की है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बेल्ट्रॉन से परीक्षा कराए जाने को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि टीईटी और STET परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड ही करता था और यह पहला मौका होगा जब बेल्ट्रॉन इस परीक्षा का आयोजन कर रही है. परीक्षार्थियों में भी इसे लेकर उत्सुकता बढ़ रही है.
बता दें कि एसटीईटी परीक्षा 28 जनवरी 2020 को राज्य के 317 केंद्रों पर ली गयी थी लेकिन 16 मई को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
आठ सालों बाद जनवरी में हुई थी परीक्षा
जनवरी में 8 सालों के बाद STET की परीक्षा हुई थी. धांधली के बाद पिछले महीने STET की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. दरअसल STET का प्रश्न पत्र लीक हो गया था जिसक बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया था. साथ ही कई केंद्रों पर हंगामा और तोड़ फोड़ की भी खबरें आई थीं

UPTET news