Advertisement

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने पर बिहार सरकार को पुनर्विचार करना होगा

मधुबनी. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने पर बिहार सरकार को पुनर्विचार करना होगा। साथ ही लॉक डाउन के समय में छात्रों के रूम रेंट भी माफ करना होगा, नही तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेंगी। उक्त बातें अभाविप के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सुजीत पासवान ने कही।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाया गया है आंदोलन समिति के बैठक में व्यापक दृष्टि से विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है। सिंडिकेट सदस्य सुजीत पासवान ने कि कहा बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलर शाही और अदूरदर्शीता हठधर्मी के खिलाफ अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी। साथ ही प्रदेश मंत्री लक्ष्मी ने कहा कि कब तक बिहार के छात्र सरकार के गलती का खामियाजा भुगत कर अपने भविष्य का बलिदान देकर चुकाएगा। आखिर परीक्षा में अनियमितता का दोषी कौन है और सरकार दोषी पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है। 

UPTET news