Advertisement

Bihar Board 10th Result 2020: शिक्षकों को BSEB मैट्रिक मूल्यांकन कार्य का जल्द किया जाएगा भुगतान

बिहार बोर्ड के मैट्रिक मूल्यांकन में शामिल शिक्षकों, अतिरिक्त प्रतिनियुक्त कंप्यूटर शिक्षक या कर्मी के साथ एमपीपी के लिए पारिश्रमिक का भुगतान जल्द किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी से बैंक विवरण सहित विभिन्न सूचनाएं मांगी है।


बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मूल्यांकन में लगे सभी शिक्षकों को पांच जून तक सभी विवरण बोर्ड को ईमेल करने को कहा गया है। शिक्षक बोर्ड को dditofss-bseb-bih@gov.in पर अपना विवरण मेल करेंगे। इसके अलावा सभी डीईओ को अपने जिले के मूल्यांकन केंद्र निदेशक की सूचनाएं बोर्ड को उपलब्ध करवाने को कहा है। जिससे मूल्यांकन पारिश्रमिक जल्द दिया जा सके।

UPTET news