Advertisement

नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व सेवाशर्त दिला कर रहेंगे : केदार पांडेय

जागरण संवाददाता, छपरा : माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को शिक्षक संघ भवन के सभागार में आयोजित हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षिण परिषद के संयोजक सह सारण प्रमंडल के प्रभारी शशिभूषण दुबे ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केदार नाथ पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान एवं सेवाशर्त दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उसके लिए माध्यमिक शिक्षक संघ तीसरे चरण का आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य स्तरीय सेवा शर्त नियमावाली शीघ्र लागू किया जाएगा। सरकार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना तत्काल बंद करें। सम्मलेन में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज तीनों जिले के अध्यक्ष सचिव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रमंडल, जिला कार्यकारणी सदस्य, अनुमंडल तथा प्रखंउ के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। माध्यमिक शिक्षक संघ के सारण जिला के सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक के समस्या के लिए हमेशा से सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है।

प्रमंडलीय सम्मेलन में स्वागत भाषण प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने दिया। मुख्य अतिथि को शिक्षिका प्रियंका कुमारी एवं सुनील कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सम्मेलन का संचालन प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रंजनीकांत सिंह ने किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक के सिवान के अध्यक्ष वागेन्द्र नाथ पाठक, गोपालगंज के सचिव उमेश चंद्र पांडेय, परीक्षा सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, शिवेंद्र कुमार, डा. दीनबंधु मांझी, अरूण पांडेय, नागेंद्र राय, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार, रामजीवन सिंह जीवन, अर्णज कुमार, विनोद कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय, रशुल एहरार खां आदि मौजूद थे।

UPTET news