Advertisement

हाई स्कूलों की व्यवस्था में एक माह के भीतर करें सुधार

पूर्णिया। हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक की बैठक शुक्रवार को जिला स्कूल के सभागार में हुई। इसमें प्रधानाचार्य को स्कूल की व्यवस्था में सुधार, शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने, दसवीं के सेंटअप छात्रों के लिए विशेष वर्ग कक्ष का आयेाजन, प्रयोगशाला और पुस्तकालय तक छात्र-छात्राओं की पहुंच सुनिश्चित करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने समेत कई कार्र्यो को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीईओ रतीश कुमार झा ने विद्यालयों की
व्यवस्था में सुधार के लिए एक महीने की समय-सीमा दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, साफ-सफाई, छात्रों की उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि की स्थिति में सुधार नहीं होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

पुस्तकालय और प्रयोगशाला कक्ष तक हो बच्चों की पहुंच---
प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की पहुंच वर्ग कक्ष के साथ-साथ प्रयोगशाला और पुस्तकालय तक सुनिश्चित हो। दिनानुदिन छात्रों की घटती उपस्थिति हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इसके लिए प्रधानाध्यापक को शिक्षकों की मदद से रणनीति तैयार कर छात्रोपस्थिति बढ़ाने पर विचार करना होगा। हाईस्कूल में शिक्षक से लेकर सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध हैं। इसका सही उपयोग हो और बच्चों तक इसका लाभ पहुंचे, इसके लिए विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरूस्त करने के साथ-साथ बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
31 जनवरी तक विशेष कक्षा---


डीईओ ने सभी हाईस्कूलों में मैट्रिक के सेंटअप छात्र-छात्राओं के लिए 15 से 31 जनवरी तक विशेष वर्ग कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी हाईस्कूलों में स्काउट-गाइड की इकाई शुरू होनी चाहिए। इस मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विद्यानंद ठाकुर ने कहा कि विशेष कक्षा में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इस दौरान उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ परीक्षा और मूल्यांकन की नई पद्धति से भी अवगत कराया जाए ताकि परीक्षा में कम से कम त्रुटि हो सके। इस दौरान शिक्षकों को भी विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जाए। छात्रोपस्थिति पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हैंडबिल, जागरूकता अभियान, अभिभावक गोष्ठी आदि का सहारा लिया जाए। बैठक में राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। 

UPTET news