Advertisement

Bihar Fake Teacher: न फोटो मिला ना ही बायोमेट्रिक, थंब इम्प्रेशन ने खोली टीचर मैडम की पोल

 बेगूसराय: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से पहले फेज में नियुक्ति शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन वेरिफिकेशन चल रहा है। इस दौरान कई जिलों में फर्जी शिक्षक पकड़े गए। बेगूससराय में भी एक महिला टीचर को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इनका न फोटो मिला और ना ही बायोमेट्रिक। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बुला लिया। शुरुआती जांच के मुताबिक थंब इम्प्रेशन ने मैडम की पोल-पट्टी खोल दी। बेगूसराय डीईओ ऑफिस की ओर से पटना एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफिस को रिपोर्ट कर दिया गया है।


थंब इम्प्रेशन वेरिफिकेशन में पकड़ी गईं मैडम


BPSC से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद आधार वेरीफिकेशन के दौरान एक फर्जी शिक्षिका को बेगूसराय DEO से गिरफ्तार किया गया। बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा टीआरई-1 में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यालय में फर्जी तरीके से बहाल एक शिक्षिका को जांच के दौरान पकड़ा गया।

गिरफ्तार फर्जी शिक्षिका नुमा कुमारी मुंगेर जिले के बरियारपुर की रहने वाली हैं। भगवानपुर प्रखंड के रघुनंदनपुर प्राथमिक विद्यालय में दो महीने पहले से पढ़ा रही थीं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में चल रहे आधार वेरिफिकेशन के दौरान फोटो नहीं मिलने और आधार वेरीफिकेशन मैच नहीं होने पर संदेह के आधार पर पकड़ा गया। फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं होने पर डीएम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद डीएम के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया।

नुमा कुमारी का फोटो और बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ


शिक्षा कार्यालय में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट फरमान दानिश ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर बीपीएससी की ओर से प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन चल रहा था। इसी दौरान नुमा कुमारी का फोटो और बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो सका। इसके बाद डीएम के आदेश पर नुमा कुमारी को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

nbt bihar begusarai teacher

वहीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वो विद्यालय में योगदान करने के बाद से पढ़ रही थी। मंगलवार को उनका वेरिफिकेशन हो रहा था। वेरिफिकेशन के दौरान उनका कोई भी चीज मैच नहीं हुआ। जिसके बाद उनको नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया।

UPTET news