Advertisement

पटना : नियोजित शिक्षकों ने डीईओ ऑफिस का किया घेराव

पटना : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय का करीब तीन घंटे तक घेराव किया. 
 
इस दौरान करीब 12:30 बजे उन्होंने कार्यालय का गेट बंद  कर अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. करीब दो बजे शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया गया. संघ की ओर से बताया गया है कि करीब डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के दौरान सभी मांगों पर चर्चा करने के पश्चात डीईओ ज्योति कुमार ने एक माह में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. 
 

उन्होंने जिला स्तर की मांगों को अपने (डीईओ कार्यालय) स्तर से पूरा करने तथा शेष की अनुशंसा भेजने की बात कही है. डीईओ ने जिला स्तरीय मांगों के निष्पादन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी है, जिसमें संघ के वरीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष वीरेन कुमार यादव, महासचिव मो मुस्तफा आजाद, मनोज कुमार व शशि रंजन कुमार सिन्हा हैं.

UPTET news