Advertisement

24-25 को गया में जुटेंगे देशभर के प्राथमिक शिक्षक

देश के तीसरे सबसे बड़े संघ प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं का सम्मेलन बोधगया में आगामी 24-25 नवम्बर को होगा। यह जानकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने दी। श्री सिंह ने कहा कि उक्त सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में क्वालिटी टीचर्स एंड क्वालिटी एजुकेशन पर चर्चा की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि 28 वें सम्मेलन के पूर्व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वर्किंग काउंसिल एवं सामान्य परिषद की बैठक 23 नवम्बर को होगी। मुख्य सम्मेलन गांधी मैदान में होगा। इसमें देशभर के करीब तीस हजार शिक्षक भाग लेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता, समान कार्य के बदले समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्री प्राइमरी एजुकेशन की व्यवस्था लागू करने आदि पर चर्चा होगी।

UPTET news