बांका। लाख प्रयास के बाद सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर
उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो रही है। बड़ी संख्या में शिक्षक हर दिन आदतन
देरी से विद्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अब विभाग सख्त हो
गया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने देरी से विद्यालय पहुंचने या बिना
सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले दो दर्जन शिक्षकों पर कार्रवाई की
है।
उनके एक दिन के वेतन कटौती का आदेश के साथ स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ
ही चार शिक्षकों के निलंबन की भी अनुशंसा की गई है। वहीं डोमोकुमारपुर के
प्रभारी को तत्काल पद से हटाने की अनुशंसा डीईओ से की गई है। वहीं
डोमोकुमारपुर के साथ अठमाहा के प्रभारी से बिना सूचना शिक्षकों की
अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है। अठमाहा के सभी शिक्षकों के एक
दिन के वेतन कटौती का आदेश है। इसी तरह डोमोकुमापुर के आधा दर्जन अनुपस्थित
शिक्षक से वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण पूछा गया है। मोबाइल से शिक्षक
उपस्थिति पंजी मॉनिट¨रग के आधार पर आरएमके स्कूल की मधु कुमारी तथा एसएस
बालिका स्कूल की शिक्षिका सुमन के भी एक दिन के वेतन कटौती के साथ
स्पष्टीकरण पूछा गया है। सार्वजनिक उच्च विद्यालय समुखिया मोड़ के छह शिक्षक
सिद्धार्थ शंकर, ऋषभ आनंद, सुनीता कुमारी, सुधीर कुमार की अनुपस्थिति पर
वेतन कटौती का आदेश हुआ है। इस विद्यालय के एक शिक्षक लाल सत्यपाल के
निलंबन की अनुशंसा नियोजन समिति से की जा रही है।
=======
दस बजे तक रजिस्टर का भेजें
जासं, बांका : डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने कहा लाख हिदायत के बाद भी
कई शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा। शिक्षक समय पर आएं और बच्चों को पढ़ाएं। इंटर साइंस के लिए अतिथि
शिक्षक आ गए हैं। अभिभावक इसके लिए अपने बच्चों को भेजें। उन्होंने कहा सभी
माध्यमिक विद्यालय के प्रधान हर हाल में दस बजे तक अपने विद्यालय की
शिक्षक उपस्थिति पंजी की फोटो खींच कर भेंजे। दस तक फोटो नहीं भेजने पर
विद्यालय के प्रधान को ही इसके लिए दोषी माना जाएगा। साथ ही शिक्षक के देरी
से आने के लिए उन्हें सीधे जिम्मेदार या मिलीभगत माना जाएगा। इसके लिए
वाट्सअप ग्रुप बना हुआ है। सभी विद्यालय दस बजे तक हर हाल में इसकी फोटो
¨खचकर ग्रुप पर सेंड करें।