पटना। स्थायी नौकरी की मांग करे कंप्यूटर शिक्षकों ने अब अपने आंदोलन को
तेज करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अविदंर यादव के नेतृत्व में मंगलवार
को धरना 351वें और अनशन 342वें दिन जारी रहा। अध्यक्ष ने कहा कि धरने में
शामिल रहे शिक्षक सुरजीत की मौत हो गई है।
सुरजीत गया के चाकंद के रहने वाले थे। शिक्षा मंत्री गया जिले के
प्रभारी हैं। लेकिन न तो वे पीड़ित परिवार से मिले और न ही उनकी कोई सुध ली।
महिला शिक्षिका प्रियंका शुक्ला व रिंकू कुमारी ने घर छोड़कर बच्चों के साथ
धरनास्थल पर गुजारने का निर्णय किया है। मौके पर महासचिव विनोद कुमार
सिन्हा, सौरभ सिंह, अरुण कुमार वर्मा, नवजीवन कुमार, रतन कुमार, प्रकाश
कुमार, राघवेश, रूपेश, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
मंगलवार को भी अनशन पर बैठे रहे शिक्षक।