बेगूसराय। टीईटी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला कार्यालय
भारद्वाज आश्रम सर्वोदयनगर में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिलन कुमार
मिश्रा एवं संचालन महासचिव मनोहर राय ने की।
सुप्रीम कोर्ट में जारी लड़ाई
की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश संयोजक राजू ¨सह ने कहा कि बिहार सरकार
नियोजित शिक्षकों को समान वेतन के अधिकार से वंचित करने के लिये पूरा बल
लगा चुकी है। न्यायालय को भटकाने के लिये कुतर्को एवं भ्रामक तथ्यों का
भरपूर सहारा लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार खुद के बनाये कुतर्को के
जाल में ही फंस चुकी है। बिहार सरकार के वकील द्वारा आर्थिक संसाधनों की
कमी का बहाना न्यायालय में झूठा साबित हो चुका है। नियोजित शिक्षकों के
अधिवक्ता न्यायालय को समझाने में कामयाब रहे हैं कि आर्थिक कमी का हवाला
देकर शिक्षको के अधिकारों का हनन एवं समानता के संवैधानिक सिद्धांत के साथ
समझौता नही किया जा सकता। संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय आर हेगड़े न्यायालय
के भीतर चल रही सुनवाई पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश संयोजक श्री ¨सह
ने संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि सर्वोच्च न्यायालय से टेट
शिक्षकों के साथ इंसाफ होकर रहेगा। न्यायालय में तथ्यों की जीत होती है ना
कि कुतर्को की।
इस अवसर पर संघ के कार्यालय सचिव रत्नेश कुमार, सचिव कन्हैया भारद्वाज,
राजेश कुमार, चंद्रभूषण भारद्वाज, मिथलेश कुमार, संयोजक अभिनंदन कुमार,
कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, सुजीत शांडिल्य, अशफाक अहमद, प्रवीण कुमार, संतोष
साहनी, जय कुमार,संदीप कुमार, इश्तियाक अहमद, प्रदीप कुमार, अजित कुमार,
मनोज कुमार, गौरव कुमार, प्रभात कुमार, संजीव कुमार शाहिद, आशीष कुमार,
माला शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।