औरंगाबाद | बकाये वेतन व एरियर का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को डीइओ मो.
अलीम से मुलाकात की।
शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने डीइओ से मार्च से जून
2018 तक बकाये वेतन का भुगतान करने, वर्ष 2009-10 का बकाया एरियर का
भुगतान करने, सेवा पुस्तिका का निर्धारण जल्द से जल्द करने व नये वेतन का
भुगतान करने की मांग की। संघ के सदस्यों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण
नियोजित शिक्षक आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। संघ के सदस्यों ने बताया कि
डीइओ ने उनकी मांगों पर शिघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है। शनिवार को मई
2018 तक का वेतन बैंक में भेज देने की बात कही है। वहीं एरियर के भुगतान को
लेकर लिपिक धर्मेन्द्र कुमार व स्थापना विभाग के अधिकारी अजय जायसवाल को
जिम्मेवारी दी है।