पटना। विश्वविद्यालयों में विलंब से चलने वाले परीक्षा सत्र को लेकर
राजभवन सख्त हो गया है। पटना विवि को छोड़ वैसे सभी विवि जहां परीक्षाएं दो
से तीन सत्र पीछे चल रही हैं के कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे
परीक्षाएं शीघ्र आयोजित करें ताकि अगले सत्र से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया
प्रारंभ की जा सके। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों को हिदायत दी गई कि आगामी
सत्र से बीएड कॉलेजों में नामांकन कम्बाइंड इंटरेंस टेस्ट के माध्यम से ही
लिए जाएं।
सोमवार को राजभवन में कुलपतियों की मासिक बैठक हुई। राज्यपाल की गैर
मौजूदगी में हुई बैठक में विवि के कुलपतियों के साथ ही शिक्षा विभाग के
प्रधान सचिव आरके महाजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह व
शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से एकेडमिक एवं परीक्षा
कैलेंडर समयबद्ध तरीके से लागू करने का फैसला हुआ। यह तय हुआ कि पटना
विश्वविद्यालय को छोड़ अन्य विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से ऑनलाइन
एडमिशन लिया जाएगा। विवि, विद्यालय परीक्षा समिति से समन्वय कर इस काम को
करेंगे। इसी क्रम में विभिन्न विवि में लंबित परीक्षाएं भी शीघ्र से शीघ्र
आयोजित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में यह निर्णय हुआ कि सभी विवि नैक एक्रीडिएशन एवं रूसा के मानकों
के अनुरूप अपनी आधारभूत संरचनाओं की प्राथमिकता तय करेंगे ताकि नैक
एक्रेडिएशन में कोई कठिनाई न हो। इसी क्रम में शिक्षकों के अनधिकृत रूप से
गायब रहने के विरुद्ध कार्रवाई को एक तय सीमा में परिणाम तक पहुंचाने के
निर्देश भी कुलपतियों को दिए गए।
संपत्ति बंटवारे के लिए कमेटी
प्रदेश में नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और
पूर्णिया विवि में आगामी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई प्रारंभ करने के उद्देश्य
से संपत्ति और कार्यबल के बंटवारे के लिए राजभवन ने तीन उच्च स्तरीय कमेटी
का गठन किया है। कमेटी में संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुल सचिव,
उच्च शिक्षा के निदेशक, राजभवन के अधिकारी के साथ ही वित्त विभाग के एक
अधिकारी रहेंगे। समिति से अपेक्षा की गई है कि वह तीन मई तक संपत्ति और
कार्यबल बंटवारे की रिपोर्ट तैयार कर लेगी। ताकि नवगठित तीनों
विश्वविद्यालयों में पढ़ाई प्रारंभ हो सके।
वाइफाइ पर 21 अप्रैल को होगी चर्चा
बैठक में सात निश्चय के तहत विवि में शुरू की गई वाइफाइ योजना पर भी
चर्चा हुई। फैसला हुआ कि इस योजना को गति प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग
में आगामी 21 अप्रैल को बैठक आहूत की जाएगी। जिसमें वाइफाइ सर्विस
प्रोवाइडर और विवि के नोडल अफसर भाग लेंगे।
अन्य फैसले :
- मगध विवि अंतर विवि खेलकूद प्रतियोतिगता एकलव्य तथा एलएन मिथिला विवि तरंग प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष करेंगे
- विवि 2018-19 के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करेंगे
- विवि अपने कैंपस में शिकायत सेल को मजबूत करेंगे और सेवांत लाभ के मामलों का निपटारा शीघ्र करेंगे
- विवि छात्राओं के लिए अलग वाशरूम, शौचालय का निर्माण करेंगे। बायोमेट्रिक का काम कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से कराएंगे