पटना|पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी 17 अप्रैल को राज्य सरकार
के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में पटना विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष
प्रो. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय शिक्षकों और
कर्मचारियों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है।
जो सहूलियतें थी,
उन्हें खत्म किया जा रहा है। साथ ही जो शिक्षकों-कर्मचारियों के अधिकारों
में लगातार कटौती की जा रही है।
प्रो. सिंह ने बताया कि सातवें वेतनमान का लाभ राज्य सरकार ने सबको दे
दिया है लेकिन विश्वविद्यालय शिक्षक और कर्मचारियों को यह अबतक नहीं मिला
है। यही नहीं इस पर राज्य सरकार कोई जवाब भी देने को तैयार नहीं है। इसके
अलावा राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी
को ट्रेजरी से लिंक किया है जिसके कारण वेतन भुगतान में लगातार विलंब हो
रहा है। जबकि विवि में अभी हर महीने आंतरिक संसाधनों से सैलरी दी जाती थी
जिसे राज्य सरकार द्वारा फंड मिलने पर सामंजन हो जाता था। यह स्वाभाविक
प्रक्रिया थी जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को सहूलियत थी। लेकिन राज्य
सरकार ने इसे बदल दिया है। इन दोनों मुद्दों पर हमारा विरोध है और इसको
लेकर 17 अप्रैल को पीयू मुख्यालय में हम धरना देंगे। इस धरना के कारण
एकेडमिक कार्य बाधित नहीं किए गए हैं।