Advertisement

राज्य भर के शिक्षकों के टीईटी प्रमाणपत्रों की होगी जांच

पटना : राज्य में विभिन्न चरणों में शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों की वैधता की जांच होगी. नवादा में टीईटी के एक ही प्रमाण पत्र पर कई व्यक्तियों द्वारा शिक्षक के पद पर नियोजित होने का भांडा  फूटने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है.
इसके लिए शिक्षा सचिव आरएल चौंग्थू ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, डीईओ और डीपीओ स्थापना को पत्र  शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर         

राज्य भर के...
 
नियोजित शिक्षकों की वैद्यता की जांच करने के आदेश दिये हैं. 
 
नवादा में 106 शिक्षक उत्तीर्णता प्रताणपत्र के आधार पर 253 शिक्षकों का नियोजन हो गया है. इस मामले में जिलाधिकारी  नवादा ने शिक्षा सचिव को 16 फरवरी को पत्र लिखा था. इसी पत्र के आधार पर शिक्षा सचिव ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है क 106 शिक्षक उत्तीर्णता प्रताणपत्र के आधार पर 253 शिक्षकों का नियोजन  किस परिस्थिति में किया गया, इसकी गहन जांच की जाये. इस मामले में दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चिह्नत करते हुए उनके विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई की जाये.  
 
एक- एक  प्रमाणपत्र पर 14 से अधिक व्यक्ति  नौकरी करते मिले : विशेष सचिव ने यह भी आदेश दिया है कि जांच के दौरान निर्धारित तिथि को अनुपस्थित पाये गये कुल 19 शिक्षकों के संबंध में अंतिम रूप से एक बार पुन. उनके शैक्षणिक  दक्षता प्रमाण पत्रों की जांच कराते हुए रिपोर्ट भेजी जाये ताकि आगे की कार्रवाई की जाये.  विदित रहे कि नवादा में  टीईटी के एक- एक  प्रमाणपत्र पर 14 से अधिक व्यक्ति  नौकरी करते मिले हैं. एक महिला के प्रमाण पत्र पर तीन महिला शिक्षक  बन गईं. जांच के दौरान दो महिला के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. दोनों  टीईटी के सब्जेक्ट तक नहीं बता सकी थीं. 
 
फर्जीवाड़े की करायी जायेगी जांच
शिक्षा सचिव ने सभी जिलाधिकारी, 
डीईओ और डीपीओ को  नवादा को उदाहरण मान कर शीघ्रता से जांच के आदेश दिये
नवादा मामले में दोषी पदाधिकारियों 
और कर्मचारियों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई की 
िसफारिश की गयी

शिक्षा सचिव आरएल चौंग्थू ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, डीईओ को जो पत्र लिखा है उसने राज्य के सभी शिक्षकों की धड़कन बढ़ा दी है.  सचिव ने निर्देश दिये हैं कि वह (जिलाधिकारी, डीईओ, डीपीओ ) नवादा जिले के उदाहरण को लेते हुये अपने जिला में एक ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर एक से अधिक शिक्षकों के नियोजन की संभावना के संबंध में आवश्यक जांच अपने स्तर से निश्चित रूप से शीघ्र कर लिया जाये.

UPTET news