Advertisement

प्रधानाध्यापक व शिक्षक के वेतन पर रोक

थावे, गोपालगंज। विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पाखोपाली के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने सभी लोगों से एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश जारी किया है। जानकारी के अनुसार गत 31 मार्च को डीइओ ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पाखोपाली का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पूरे विद्यालय में कोई भी शिक्षक यहां तक ही प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित मिले। अलावा इसके विद्यालय में एमडीएम बंद पाया गया। विद्यालय में मिली गड़बड़ी के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित शिक्षकों से जवाब तलब किया है।

UPTET news