पटना | राज्य के कॉलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति विवि सेवा आयोग के
जरिए होगी। मंगलवार को कैबिनेट ने बिहार राज्य विवि सेवा आयोग विधेयक के
प्रारूप को मंजूरी दे दी।
इसके माध्यम से 7480 व्याख्याताओं की भर्ती होगी।
दूसरी ओर ममता कार्यकर्ताओं की सेवा मेडिकल कॉलेजों में भी ली जाएगी।
कैबिनेट ने शिक्षकों के स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और प्रोन्नति के
लिए ई-नियमावली को भी मंजूरी दे दी। सरकार ने 3 साल पहले व्याख्याताओं की
तैनाती का जिम्मा बीपीएससी को सौंपा था। 3554 पदों पर बहाली का प्रस्ताव
दिया गया था पर आयोग के जरिए लगभग 1400 व्याख्याताओं की ही तैनाती हो सकी।
दूसरी ओर कॉलेज-विश्वविद्यालयों में तेजी से पद खाली होते जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार विधेयक के प्रारूप को अगले कुछ दिनों के भीतर विधानमंडल
में पेश किया जाएगा।