Advertisement

टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों ने किया सामूहिक उपवास

संवाद सूत्र, बखरी, बेगूसराय: बखरी प्रखंड के टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ ने राज्य संघ के आह्वान पर शनिवार को बीआरसी बखरी के समक्ष सामूहिक उपवास पर रह कर धरना दिया।
संघ की प्रखंड अध्यक्ष माला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संघ की समान काम समान वेतनमान सहित पांच माह से लंबित वेतन भुगतान, शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित अन्य मांगों के समर्थन में एवं बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में एक दिवसीय धरना एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड सचिव प्रेम किशन, प्रखंड उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष शुभंकर कुमार, जिला प्रतिनिधि सुमन कुमार, मीडिया प्रभारी जितेंद्र जिज्ञासु, संकुल प्रभारी निर्दोष कुमार, सोनम रानी, सुनील, संजीव, बसंत, नितेश, मुनेश, अभिनव, तहजीब, प्रदीप, धर्मवीर आदि सहित अन्य मौजूद थे।

UPTET news