Advertisement

मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड बीआरसी के समक्ष टीइटी, एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व टेट संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार ¨सह और बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने की।
टेट संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार सूबे के शिक्षा एवं शिक्षक के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। संघ लाखों शिक्षकों के हित में न्यायिक एवं लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए निरंतर संकल्पित है। संघ ने सरकार को चौतरफा घेरने के लिए संघर्ष का एलान किया है। शिक्षकों को सरकार धमका रही है। प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में उच्च न्यायालय पटना एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने भी शिक्षकों एवं बच्चों को मानव श्रृंखला में भाग लेने की अनिवार्यता पर रोक लगा दिया है। शिक्षक भयमुक्त होकर सरकार के महात्वकांक्षा मानव श्रृंखला का पुरजोर विरोध करे। समान काम का समान वेतन की लड़ाई को मजबूती प्रदान करें। जितेंद्र, दीपक, उदय और सचिव कुमार सुमन ने कहा कि छह माह से वेतन नहीं मिला है। प्रारंभिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अमरेश, सच्चिदानंद ¨सह और संतोष ने कहा कि मानव श्रृंखला का बहिष्कार जारी रहेगा। टमहेंद्र, भीम, कमलेश, संतोष रस्तोगी, पवन, जितेंद्र, उदय, कौशल आनंद, मिथलेश कुमार उपस्थित रहे।

UPTET news