भोजपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर शुरू दहेज व बाल विवाह
विरोधी अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला ऐतिहासिक
होगी।
इसके लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी से
लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने अभी से तैयारी
शुरू कर दी है। ये बातें मानव श्रृंखला निर्माण को पूर्णत: सफल बनाने के
लिए सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पीरो में आयोजित संकुल संसाधन केंद्र
समन्वयकों व उनके क्षेत्राधीन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की
बैठक के दौरान मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ ओमप्रकाश ने
कही। बैठक के दौरान मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर माइक्रो प्लान तैयार
किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश
की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम
तैयारी के लिए बनाए गए प्रखंड समन्वयक लोक प्रकाश ¨सह ने बताया कि पीरो में
कुल अड़तीस किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनेगी। इसके लिए प्रत्येक एक
किलोमीटर पर एक नोडल अधिकारी व प्रत्येक दो मीटर पर एक प्रभारी पदाधिकारी
प्रतिनियुक्त रहेंगे। इस बार स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक के अलावे उनके
अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। मानव श्रृंखला निर्माण के लिए प्रस्तावित सभी
मार्गों पर तैनात कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में शामिल
कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि कार्यक्रम के दौरान
कोई व्यवधान नहीं पैदा हो। यहां आयोजित बैठक में बीआरपी राजेंद्र तिवारी,
विनोद कुमार, मुख्तार आलम, सीआरसीसी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार,
रविकांत ¨सह, मनजी ¨सह, रवींद्र राय, राकेश कुमार ¨सह के अलावे विभिन्न
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। बैठक में मौजूद कर्मियों ने दोहराया
कि पिछले बार की तरह पीरो प्रखंड में मानव श्रृंखला पूर्णत: सफल होगी।
बैठक के दौरान मानव श्रृंखला को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार की रणनीति तय की
गई।