Advertisement

छह सूत्री मांग को ले शिक्षकों ने की बैठक

भोजपुर । प्रखंड क्षेत्र के नया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार तथा संचालन सचिव सुरेन्द्र कुमार ¨सह ने की।
बैठक में शिक्षकों के समस्या पर विचार विमर्श किया गया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावा आगमन के दौरान छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। मांगों में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों के समान कार्य के बदले समान वेतन देने के लिए हाई कोर्ट के आदेश को लागू करने, नियोजित शिक्षकों के पांच माह से बकाया वेतन का भुगतान करने, शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाने एवं समान स्कूल शिक्षा प्रणाली की व्यवस्था शीघ्र लागू करने, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों को तमाम गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, राज्य एवं अन्य वेतन भोगी कर्मियों के तरह शिक्षकों को भी प्राण नंबर आवंटित करने सहित अन्य मांगे शामिल है। बैठक में मदन कुमार, दयानन्द ¨सह, चंदन कुमार, बिपुल चौधरी, राजेन्द्र प्रसा, प्रमोद कुमार, सुनैना कुमारी, पुनम संगीता, आनन्द मेहता, प्रेम प्रकाश सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news