Advertisement

रिटायर शिक्षक हत्याकांड : वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको किलर

पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस की संयुक्त अभियान में बिहार के सइको किलर के नाम से कुख्यात अविनाश को उसके एक गुर्गे सतीश के साथ वैशाली के बिदुपुर से गिरफ्तार किया गया है.
वैशाली के बिदुपुर इलाके में बीते दिनों रिटायर शिक्षक सहदेव राय की गोली मारकर हत्या हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपराधी धर्मेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है.

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने रिटायर शिक्षक हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस का कहना है कि कुख्यात अविनाश पूर्व में 20 से भी अधिक हत्याएं कर चुका है. इसी कारण से इसे साईको किलर के नाम से जाना जाता है.

वैशाली एसपी राकेश कुमार के मुताबिक अविनाश अपने साथी धर्मेंद्र के कहने पर रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में अविनाश के साथ सतीश और धर्मेंद्र भी शामिल था. पुरानी दुश्मनी को लेकर धर्मेंद्र ने अविनाश और सतीश के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से एक पिस्टल और सात गोली बरामद किया गया है.

UPTET news