Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

लखीसराय। बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 को कदाचार मुक्त व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में आर. लाल कॉलेज, केआरके उच्च विद्यालय एवं केएसएस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
23 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के दौरान केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन-तीन गश्ती, स्टेटिक एवं सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। परीक्षा के संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी को बनाया गया है। विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल को दिया गया है। परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास दो सौ गज की परिधि में निषेधज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 9661904210 एवं दूरभाष संख्या 06346-232490 है। पोलिटेक्निक कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जारी संयुक्त आदेश में बताया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाई जाएगी। प्रशासनिक तैयारी के साथ शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति एवं सीट कोड बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा है। परीक्षा के एक दिन पूर्व 22 जुलाई को परीक्षा की तैयारी की जिला प्रशासन द्वारा अंतिम समीक्षा की जाएगी।

UPTET news