Advertisement

मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक संघ ने दिया धरना

अररिया। नरपतगंज प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ ने बुधवार को बीआरसी भवन के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि सरकार समान काम के बदले समान वेतन नहीं देकर शिक्षकों के साथ दोहरा नीति कर ठगने का काम कर रही है। संघ की अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा कि उन लोगों की मांगों को लेकर किए गए हड़ताल के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है। धरना कार्यक्रम के दौरान नियोजित शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मांग को सरकार नहीं मान लेती वे लोग हड़ताल पर बने रहेंगे। धरना पर बैठे शिक्षकों ने बीईओ को एक मांग पत्र सौंपा। इस धरना प्रदर्शन में संघ की प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी, सचिव सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष श्यामानंद ¨सह, अमरेन्द्र कुमार, सुधीर यादव, विवेक कुमार, मनोज कुमार, गौरीशंकर, वीरेन्द्र राय, सजदा खातून, जरीना खातून, शिवानंद मंडल, स्मिता कुमारी, रूबी कुमारी समेत भारी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news