Advertisement

मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

सहरसा। समान काम के लिए समान वेतन जैसे अपने लंबित मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ द्वारा प्रखंड मुख्यालय सौरबाजार में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे दर्जनों शिक्षकों ने प्रखंड के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। शिक्षकों का कहना था कि एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपेक्षा रखती है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार भी करती है। एक ही कार्य के लिए दो प्रकार की व्यवस्था। शिक्षक अब यह अपमान नहीं सहेंगे। सरकार के इस असमानता के विरूद्ध संघ द्वारा संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में संघ के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, राज्य प्रतिनिधि अमर यादव, जिला प्रवक्ता राणा राकेश ¨सह, पंकज कुमार, गौतम शर्मा, अनिल कुमार, विनय राम, सुमंत कुमार, सुरेश मालाकार, दयानंद यादव, विकास कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

UPTET news